दिल्ली के लाल किले (Red Fort) पर धार्मिक झंडा (Religious Flag) लगाने के मामले में आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) ने कहा है कि उन्हें सच्चाई सामने लाने के लिए कुछ वक्त चाहिए. इसके बाद वह जांच में शामिल होंगे.

धार्मिक झंडा लगाने के आरोप में सिद्धू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सिद्धू ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है और लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है. पहले तो मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि मैं जांच में शामिल होऊंगा’.

सिद्धू ने कहा कि सच्चाई सामने लाने के लिए उन्हें कुछ वक्त चाहिए. उन्होंने कहा, ‘क्योंकि गलत सूचना फैलाई गई है और इससे जनता गुमराह हो रही है. इसलिए मुझे सच्चाई सामने लाने के लिए कुछ समय चाहिए. इसके बाद मैं जांच का हिस्सा जरूर बनूंगा’.

‘अफवाहें तथ्यों पर आधारित नहीं’

सिद्धू की ओर से साझा वीडियो में कहा गया, ‘जांच एजेंसियों से मेरा अनुरोध है. जब मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, तो मैं क्यों भागूंगा और क्यों डरूंगा. मुझे डर नहीं है. मैंने कुछ गलत नहीं किया है और यह सामने आ जाएगा’. सिद्धू ने जांच एजेंसियों और पुलिस विभाग से कहा है कि वह दो दिन में उनके सामने पेश होंगे.

उन्होंने कहा, ‘जिस प्रकार की अफवाहें फैलाई जा रही हैं वह तथ्यों पर आधारित नहीं हैं. मुझे तथ्यों पर आधारित सच्चाई को सामने लाने के लिए दो दिन का समय चाहिए. इस दौरान मैं सारे साक्ष्य और सबूत इकट्ठा करूंगा’. गौरतलब है कि जिस समय लाल किले पर धार्मिक और किसान झंडे लगाए गए तब सिद्धू वहीं पर मौजूद थे. इस घटना के बाद से ही लोग सिद्धू को लेकर आक्रोश में है.

दीप सिद्धू पर किसानों को उकसाने का आरोप

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर लाल किले पर झंडा फहराने के लिए किसानों को उकसाने का आरोप है. सिद्धू को बुधवार को प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह के साथ लाल किले पर झंडा फहराते हुए देखा गया था.

मंगलवार को ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और कारों पर सवार सैकड़ों किसान हाथों में तिरंगा और किसान यूनियनों के झंडे लेकर लाल किले के परिसर में घुस गए. आंदोलनकारी किसान लाल किले की प्राचीर पर चढ़ गए और वहां उन्होंने अपने झंडे फहराए.

फेसबुक पर लाइव आकर किसान नेताओं को दी धमकी

दो दिन पहले गणतंत्र दिवस के दिन किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में किसान प्रदर्शनकारियों ने जमकर हिंसा की. मार्च के दौरान लाल किले पर पहुंचने वाले दीप सिद्धू ने बुधवार देर रात अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर किसान नेताओं को खुलेआम धमकी दी.

अपनी इस धमकी ने दीप सिद्धू ने किसान नेताओं से कहा कि तुमने मुझे गद्दार का सर्टिफिकेट दिया है, लेकिन अगर मैंने तुम्हारी परतें खोलनी शुरू कर दीं तो तुम्हें दिल्ली से भागने का रास्ता नहीं मिलेगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version