रांची। कोरोना काल के बीच सीबीएसइ के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट का ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएंं चार मई से दस जून तक होंगी। वहीं रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किये जायेंगे।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल-कॉलेज लंबे समय से बंद चल रहे हैं। आॅनलाइन क्लासेज के जरिये बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इस बीच अटकलें लगायी जा रही थीं कि केंद्र सरकार आॅनलाइन ही परीक्षा ले सकती है। मार्च या अप्रैल में सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो सकती हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षाएं आॅफलाइन ही आयोजित होंगी। सीबीएसइ ने कोरोना महामारी के कारण हुई पढ़ाई के नुकसान को ध्यान में रखते हुए 10वीं 12वीं का 30 फीसदी सिलेबस भी घटा दिया है। इससे छात्रों को काफी राहत मिली है।
स्कूल बंद होने के चलते बोर्ड परीक्षार्थियों को भी आॅनलाइन क्लास से पढ़ाई करनी पड़ी। हालांकि कुछ राज्यों में नवंबर-दिसंबर माह के दौरान 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल जरूर खुले, लेकिन कक्षाएं पहले की तरह सुचारू ढंग से नहीं चल सकीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version