कुलगाम जिले के शमसीपोरा इलाके में बुधवार सुबह आतंकवादियों ने सेना की रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में सेना के चार जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के तुरंत बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

जिले के शमसीपोरा राजमार्ग पर सेना की रोड ओपनिंग पार्टी रोजाना की तरह मार्ग खोलने से पहले जांच कर रही थी। अचानक क्षेत्र में पहले से छिपे आतंकवादियों ने उन पर ग्रेनेड फेंक दिया। हमला करके आतंकवादी मौके से फरार हो गए। इस हमले में सेना के चार जवान घायल हो गए। घायल जवानों का सैन्य अस्पताल में उपचार जारी है। इस वारदात के तुरंत बाद सेना, सीआरपीएफ तथा एसओजी की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आने-जाने वाले सभी वाहनों की भी तलाशी ली जा ही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version