हजारीबाग। हजारीबाग लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में मंगलवार देर शाम को जेल प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जेल आईजी के निर्देश पर एक जेलर, तीन उच्च कक्षपाल, एक कारापाल और एक कक्षपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं। जबकि संविदा पर कार्यरत छह भूतपूर्व सैनिक कक्षपालों की सेवा समाप्त कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जेल में फैल रही अव्यवस्था, बंदियों के साथ सांठगांठ रखने और उन्हें अनुचित सुविधा उपलब्ध कराने के आरोपों के आधार पर की गई।

बताया जा रहा है कि इन कर्मियों पर जेल अनुशासन भंग करने और कुछ प्रभावशाली बंदियों के साथ संपर्क में रहने का भी आरोप है। मामले की जांच अशोक शर्मा की मॉनिटरिंग में की गई, जिसके बाद दोषी पाए गए कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की गई। जांच रिपोर्ट में जेल के अंदर अनुशासनहीनता और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही की पुष्टि होने के बाद यह कदम उठाया गया। कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि एक कारापाल, तीन उच्च कक्षपाल और दो कक्षपाल को निलंबित किया गया है, जबकि संविदा पर कार्यरत छह कक्षपालों की संविदा समाप्त कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी जांच जारी है और दोषियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्र बताते हैं कि उच्च अधिकारियों के स्तर पर जेल की कार्यप्रणाली पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version