फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का चर्चा में रहना कोई नई बात नहीं हैं। अब कंगना अपने लेटेस्ट ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। कंगना के इस ट्वीट से फैंस कयास लगा रहे हैं कि कंगना शायद राजनीति में कदम रख सकती हैं। अपने इस लेटेस्ट ट्वीट में कंगना ने लिखा -”एक दिन बीता और एक और केस लग गया, कुछ ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं जो कि मुझमें मंत्री समझ के निवेश कर रही हैं। एक नेता की तरह हर रोज में मुझे घेर लिया जाता है, कानूनी लड़ाइयां और विरोध होते हैं, ये सब तब हो रहा है जब मुझे किसी राजनेता का समर्थन नहीं है। सिनेमा ही मेरा इकलौता प्यार है पर शायद..’

सोशल मीडिया पर कंगना का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। हालांकि अपने इस ट्वीट में उन्होंने यह क्लियर नहीं किया है कि वह राजनीति में कदम रखेगी या नहीं। लेकिन फैंस उनके इस ट्वीट को राजनीती में उतरने का इशारा ही समझ रहे हैं। गौरतलब है कंगना रनौत ने पिछले साल दिसम्बर में अपनी आगामी फिल्म ‘तेजस’ के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चव्हाण से मुलाकात भी की है।
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ के अलावा ए एल विजय द्वारा निर्देशित तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version