शिवमोगा जिले में गुरुवार रात विस्फोटक भरकर ले जा रहे ट्रक में भीषण धमाका होने से कम-से-कम 8 लोगों की मौत हो गयी। धमाके से आसपास की इमारतों व सड़कों को नुकसान पहुंचा है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- शिवमोगा में हुई घटना से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द ठीक हो जाएं।
राजधानी बंगलुरु से तकरीबन 350 किमी दूर शिवमोगा के बाहरी इलाके हंसुर में गुरुवार रात ट्रक में भरकर ले जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया। बताया जाता है कि खनन के इस्तेमाल के लिए विस्फोटक ले जाया जा रहा था।
धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास के तमाम इलाकों में इसे महसूस किया गया। यहां तक कि शिवमोगा के करीब के चिकमगलुरु व दावणगेरे में भी इसे महसूस किया गया। धमाके से आसपास की सड़कों में दरारें आ गयी और इमारतों के शीशे टूट गए। शुरुआत में लोगों को भूकंप के झटके का आभास हुआ। हादसे में अभीतक 8 लोगों की मौत हुई है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version