गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत ने अपनी सैन्‍य शक्तियों का प्रदर्शन किया. गणतंत्र दिवस समारोह में राजपथ पर भारतीय सेना ने दुनिया के सबसे उन्नत रॉकेट सिस्टम में से एक भारत के पिनाका मल्टी रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का प्रदर्शन किया.

राजपथ पर 841 रॉकेट रेजिमेंट (पिनाका) पिनाका मल्टी लॉन्चर रॉकेट सिस्टम का प्रदर्शन किया गया. 841 रॉकेट रेजिमेंट (पिनाका) के पिनाका मल्टी लॉन्चर रॉकेट सिस्टम का नेतृत्व कैप्टन विभोर गुलाटी ने किया.। पिनाका 214 mm MBRL दुनिया की सबसे एडवांस रॉकेट सिस्टम में से एक है.

यह बड़े क्षेत्र में बेहद कम समय के भीतर गोलाबारी करते हुए तबाही मचा सकता है. पिनाका मल्‍टी रॉकेट सिस्‍टम को शिव के धनुष के आधार पर बताया जाता है. इस मिसाइल को भारत और रूस के संयुक्त उद्यम के रूप में विकसित किया गया है. इसकी अधिकतम मारक सीमा 400 किमी बताई गई है.

भारत ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों की उड़ान के साथ टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया.

गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों, रक्षा मंत्रालय की छह झांकियों अन्य केंद्रीय मंत्रालयों और अर्द्धसैनिक बलों की नौ झांकियों समेत 32 झांकियों में देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक उन्नति और सैन्य ताकत की आन बान शान नजर आई.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version