प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को भोगी की बधाई दी है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि देशवासियों को भोगी की शुभकामनाएं दी। मैं प्रार्थना करता हूं कि इस खास दिन सभी के जीवन में सुख, समृद्धि लाए और सभी सेहतमंद रहे हैं। केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत कई केन्द्रीय मंत्रियों ने देशवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं।
इसके साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम फसल बीमा योजना के लाभार्थियो को भी बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि देश के अन्नदाताओं को प्रकृति के प्रकोप से सुरक्षा प्रदान करने वाली पीएम फसल बीमा योजना के आज 5 साल पूरे हो गए हैं। इस स्कीम के तहत नुकसान का कवरेज बढ़ने और जोखिम कम होने से करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है। इसके सभी लाभार्थियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई। पीएम फसल बीमा योजना ने कैसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित किया है? दावों के निस्तारण में कैसे पूरी पारदर्शिता बरती गई है? इस संबंधित ऐसी सभी जानकारियों के लिए नमो एप के वॉइस मैसेज में रखी हैं। जानें और शेयर करें।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version