दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस अब ऐक्शन में है. जानकारी मिली है कि दिल्ली पुलिस ने आपराधिक साजिश के साथ लाल किले में डकैती का मामला दर्ज किया है. राजधानी दिल्ली के कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. इसमें 10 से ज्यादा विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि समझौता मीटिंग में मौजूद कोई भी किसान नेता फिलहाल दिल्ली नहीं छोड़ेगा, ऐसी हिदायत दिल्ली पुलिस ने दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें धारा 395, धारा 397 और धारा 120b जैसी गंभीर आपराधिक धाराएं भी शामिल की गई हैं. शिकायत के मुताबिक, लाल किले के अंदर आपराधिक साजिश के तहत डकैती डाली गई और वहां से कुछ सामान भी ले जाया गया.

बता दें कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसान रूट को तोड़कर पहले ITO और फिर लाल किले तक पहुंच गए थे. भारी संख्या में किसान लाल किले के अंदर घुस गए थे. अब वहां की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं. वहां काफी तोड़फोड़ मचाई गई है. वहां सामान बिखरा और कांच के टुकड़े ज़मीन पर पड़े हुए दिखे. सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ है.

ट्रैक्टर रैली में किसानों के उग्र प्रदर्शन के अगले दिन यानी बुधवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल लाल किला गए. केंद्रीय मंत्री ने लाल किले पर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और प्रदर्शन के कारण हुए नुकसान का आकलन किया. प्रह्लाद पटेल ने मंगलवार को किसानों के उग्र प्रदर्शन और लाल किले पर हुए घटनाक्रम को लेकर निंदा की थी. मंगलवार को प्रह्लाद पटेल ने लाल किले में घुसने वाले किसानों की निंदा करते हुए कहा था कि उन लोगों (प्रदर्शनकारियों) ने भारत के लोकतंत्र के प्रतीक का अपमान किया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version