रांची। साल के पहले दिन रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट की नींव रखी। इसके तहत धुर्वा के आनी गांव में 1008 लाइट हाउस का निर्माण होगा। धुर्वा स्थित पंचमुखी मंदिर के पीछे आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल रहे। रांची के साथ देश के चार शहर इंदौर, राजकोट, अगरतला और लखनऊ में भी इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री ने जिस सोच और दूरदर्शिता के साथ आवास निर्माण के क्षेत्र में गति लाने के लिए यह योजना शुरू की है, उसका लाभ शहरों में रहनेवाले गरीबों-मजदूरों और बेघरों को मिलेगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि रांची में 3डी कंस्ट्रक्शन सिस्टम से घर बनेगा, इसमें जर्मनी की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे ज्यादा सहूलियत और मजबूती के साथ इमारत बनेगी। कम समय में प्रोजेक्ट पूरा होगा।
पीएम आवास योजना के तहत लाखों लोगों को मिले आवास
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में हाउसिंग सेक्टर में बहुत बड़ा बदलाव आया है। गरीब और मध्यम वर्ग का बिल्डर से विवाद और बैंकों की महंगी ब्याज दर के कारण घर का सपना पूरा नहीं हो पा रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लोगों को अपना आवास मिला है। कोरोना काल में होम लोन पर ब्याज दरों में छूट की योजना लागू की गयी। आवासीय योजनाओं को पूरा कराने में राज्यों ने बेहतर कार्य किया है।
केंद्र बढ़ाये अपनी हिस्सेदारी: हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के गरीबों के लिए इन घरों की कीमत कम किये जाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि 6.79 लाख रुपये झारखंड के गरीबों के लिए बड़ी राशि है। ऐसे में केंद्र सरकार योजना लागत में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर इस राशि को कम करे। लाइट हाउस प्रोजेक्ट से गरीब लोगों को लाभ मिलेगा। लंबी दूरदर्शिता वाली योजना की शुरुआत हुई है। यह शहरी क्षेत्र के लिए एक बड़ी पहल है। पीएम मोदी को इस योजना के लिए धन्यवाद।
मजदूरों का बोझ कम करने पर चिंतन हो
सीएम हेमंत ने कहा कि झारखंड पिछड़ा राज्य है। 1008 आवास बनाना है। सोरेन ने पीएम से आग्रह किया कि झारखंड गरीब राज्य है। यहां गरीबी ज्यादा है। इस योजना में लाभुकों के ऊपर ज्यादा बोझ न पड़े, इसलिए 6.79 लाख की राशि को कम कर लाभुकों को राहत दी जाये। उन्होंने केंद्र से हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग की।
पुस्तिका का विमोचन
इस अवसर पर अल्टरनेटिव एंड इनोवेटिव कंस्ट्रक्शन सिस्टम फॉर हाउसिंग नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जयसवाल, रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे आदि उपस्थित थे।
सौगात : धुर्वा के आनी गांव में 1008 लाइट हाउस का होगा निर्माण
Previous Articleअंतरजातीय विवाह करनेवाले जोड़े मिले
Next Article ईश्वर पर विश्वास करें, बनी रहेगी सुख-शांति