राजधानी और उसके आसपास दर्दनाक तरीके से 6 लोगों की जान ले चुके सीरियल किलर को 51 दिन बाद पुलिस ने सागर जिले के राहतगढ़ में दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वो परिवार से तीन साल से दूर जगल में रहता है और फल वगैरह खाकर जीता है। उसने हत्या क्यों कि ये उसे पता नहीं। उसने कहा कि ऐसा तांत्रिक लोग करते हैं इसलिए उसने भी किया। 5 मर्डर करने के बाद जेल में बंद आरोपी पैरोल पर बाहर आया और चकमा देकर भाग गया। उसके बाद उसने छठवां मर्डर किया।
आरोपी मनीराम जमीन में गड़े खजाने का लालच देकर लोगों को जंगल में ले जाता था फिर उन्हें आंख बंदकर बैठाकर तंत्र साधना करता था। फिर मौका पाकर पीछे से सिर पर पत्थर से वारकर हत्या कर देता था। उसके बाद सिर कुचल देता था। पुलिस आज सीरियल किलर को कोर्ट में पेश करेगी।
पुलिस की पूछताछ में उसने कहा कि मैंने सुना था कि तांत्रिक ऐसे ही लोगों को बरगलाकर ले जाते हैं और मार डालते हैं। इसलिए जब आदिल ने मुझसे अपने 17 हजार रुपए मांगे तो मैं उसे भी जंगल ले गया और तंत्र विद्या के नाम पर जब उसने आंखें मूंदी तो पीछे से सिर पर पत्थर मार दिया। इसके बाद सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
जंगल में पुलिस को चकमा दे देता था आरोपी :
बीते 8 नवंबर को हत्या करने के बाद से जंगल-जंगल भटक रहा था। पुलिस की टीमों ने कई बार विदिशा के जंगलों में दबिश दी ,लेकिन आरोपी उन्हें चकमा देकर भाग जाता था। वो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव भागने की फिराक में था।