केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘पीएम फसल बीमा योजना’ के पांच साल पूरे होने पर कहा कि यह योजना किसानों को फसल कटने के बाद तक बीमा सुरक्षा देकर उनकी आय सुनिश्चित कर रही है।
शाह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “पांच साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘पीएम फसल बीमा योजना’ के रूप में किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने वाली एक दूरदर्शी योजना का शुभारंभ किया था। यह योजना किसानों को फसल कटने के बाद तक बीमा सुरक्षा देकर उनकी आय सुनिश्चित कर रही है।”
गृहमंत्री शाह ने कहा, “हमारे किसानों की खेती आसान हो, उन्हें उनकी उपज का सही दाम मिले और वह सशक्त हों, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी संकल्पित हैं। ‘पीएम फसल बीमा योजना’ ने कोरोना महामारी के समय हुए लॉकडाउन में भी लगभग 70 लाख किसानों को 8741.30 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाया।”