अपने फैशन सेन्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने नए साल के मौके पर अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ साझा की है,जिसमें वह अपने पति आनंद आहूजा के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। तस्वीर में सोनम अपने पति आनंद आहूजा को किस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को फैंस के साथ शेयर करने के साथ ही सोनम ने  नए साल की बधाई भी दी है। सोनम ने लिखा-‘2021 मैं जिंदगी में अपने प्यार के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं। यह साल प्यार, परिवार, दोस्तों, काम, यात्रा और आध्यात्मिक विकास समेत तमाम चीजों से भरा रहने वाला है। मैं एक अच्छे साल की उम्मीद कर रही हू्ं। हम खूब मेहनत करेंगे और जिंदगी को पूरी तरह से जिएंगे और पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे।’

सोशल मीडिया पर फैंस सोनम की इस तस्वीर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोनम कपूर इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा के साथ लन्दन में हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है।
वर्कफ्रंट की बात करे तो सोनम इस साल  शोम मखलीजा निर्देशित फिल्म ‘ब्लाइंड’ में लीड रोल में नजर आएंगी। इस  फिल्म में सोनम के अलावा विनय पाठक, पूरब कोहली और ललित दूबे भी अहम भूमिका में होंगे।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version