बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के अंदर डंपिंग यार्ड के पास शनिवार की देर रात 1:30 बजे संदिग्ध हालात में महिला का शव मिला। उसकी उम्र 30 वर्ष बतायी जा रही है। महिला की गर्दन पर निशान हैं। फिलहाल पुलिस ने महिला की फोटो किरीबुरू पुलिस को भेज दी है, ताकि महिला की पहचान हो सके।
बताया जा रहा है कि किरीबुरू से रेलवे वैगन के सहारे आयरन फाइंस लाया जाता है। उसी आयरन फाइंस के साथ महिला का शव भी आया है। इस बात का पता तब चला, जब आयरन फाइंस को डंपिंग यार्ड में डंप किया जाने लगा। तब आयरन फाइंस से शव फिल्टर के ऊपर फंस गया। इसकी सूचना सीआइएसएफ और माराफारी पुलिस को दी गयी। माराफारी पुलिस सूचना पाकर डंपिंग यार्ड पहुंची और शव की शिनाख्त की।
माराफारी थाना के इंस्पेक्टर उज्ज्वल शाह ने बताया कि महिला की गर्दन पर निशान हैं। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस गुमशुदगी के दर्ज मामले को भी देख रही है।
बोकारो स्टील प्लांट के डंपिंग यार्ड में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
Related Posts
Add A Comment