नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशवासियों से कोरोना से बचाव के लिए अपने बच्चों को टीका अवश्य लगवाने की अपील की है। नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “ आज से देश भर में 15-18 वर्ष के बच्चों को कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान करने हेतु टीकाकरण आरंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एक साथ कोरोना को हराने के लिए आगे बढ़ रहा है। अपने बच्चों को ‘टीका’ अवश्य लगवाएं!” उल्लेखनीय है कि आज से 15 से 18 साल की आयु के किशोरों को कोरोना से बचाव का टीकाकरण पूरे देश में शुरु हो गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version