खूंटी। कर्रा थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर मो उमर सहित पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक नकलीदेसी कारबाइन, एक नक्सली पिस्टल, .315 की चार और 7.62 बोर की दो जिंदा गोलियां, नक्सली पर्चे और लेवी रसीद बरामद की गयी है। इस सबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने शनिवार को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुछ उग्रवादी किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के लिए कर्रा थाना के बिरदा नहर के पास एकत्रित हुए हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम का गठन कर पीएलएफआई के एरिया कमांडर मो उमर(ग्राम सिलमा, खूंटी) के अलावा राहुल सिंह(वनगनालोया), कृष्णा पान(झींकपानी), मो इम्तियाल(मुरही पिपराटोली) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक विधि विवादित किशोर को भी इस मामले में निरुद्ध किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version