रांची। राजधानी रांची के हाई सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को हुई फायरिंग के बाद 300 लोगों के रोजगार पर आफत आ गई है। घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इसके बाद रांची जिला प्रशासन की तरफ से इस पूरे इलाके को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया। ठेला-खोमचा वालों को 24 घंटे के भीतर अपना सामान समेटने का आदेश दिया है ।

मोरहाबादी मैदान के आसपास अब किसी प्रकार की कोई दुकानें नहीं लगेंगी। न ठेले-खोमचे लगेंगे। न यहां कुल्हड़ वाली चाय बिकेंगी। न ही हर सब्जियां मिलेंगी। पूरे मोरहाबादी मैदान में धारा-144 लगा दिया गया है। यहां धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली पर भी रोक लगा दी गई है। प्रशासन की तरफ से फिलहाल इन दुकानदारों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि जब तक मोरहाबादी और आसपास के इलाकों में बन रहे वेंडिंग जोन तैयार नहीं हो जाते हैं तब तक उनके लिए फिलहाल कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। नगर आयुक्त ने बताया कि इसके कार्य में तेजी लाया जाएगा। नगर आयुक्त ने शनिवार को इसके लिए इंजीनियरों को तलब किया है। जिला प्रशासन के इस आदेश के बाद मोरहाबादी के लगभग तीन सौ से अधिक परिवार प्रभावित होंगे। दुकानदारों ने बताया इसी ठेले, खोमचे के सहारे उनके बच्चों की पढ़ाई, भरण- पोषण और उनकी अन्य जरूरतें पूरी होती हैं।

गुरुवार को हुआ था गैंगवार

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को रांची के अति सुरक्षित और वीवीआईपी माने जाने वाले इलाके मोरहाबादी में दिनदहाड़े गैंगवार में कुख्यात कालू लामा मारा गया था। उसे चार गोलियां मारी गई थी। इस घटना में कालू के भाई राजू और दोस्त शुभम को भी गोली लगी थी। दोनों को दो-दो गोली मारी गई थी। दोनों को पेट और बांह में गोली लगी है। इनका इलाज रिम्स में चल रहा है।

घटना के बाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल बिट्टू खान नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस की टीम ने राजू नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार कर चुकी है। लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान के पास अपराधी कालू लामा की गोली मारकर हत्या मामले में एसआईटी टीम ने एक और अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी का नाम बिट्टू खान बताया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version