रांची। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति समन्वय समिति की ओर से शनिवार को राजभवन के समीप एकदिवसीय धरना दिया गया। मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह पहली बार है जब राजनीतिक दलों से आगे बढ़कर अनुसूचित जाति समाज के सभी लोग एक मंच के नीचे पहुंचे हैं। इसका मतलब है कि आज भी राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों को दबाया जा रहा है। और समुदाय को मिलने वाले हक–अधिकार से वंचित रखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अनुसूचित जाति आयोग की स्थापना हो चुकी है। लेकिन वर्तमान सरकार ने पिछले छह वर्षों में अध्यक्ष का चयन नहीं किया है। जनसंख्या के अनुपात में 12 प्रतिशत अनुसूचित जाति का आरक्षण तत्काल लागू किया जाए, चौकीदार बहाली में अनुसूचित जाति का आरक्षण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही राज्य में अनुसूचित जाति समाज के लोगों को उनका आय और जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है इसको लेकर भी समाज के लोग एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में मानसून सत्र चल रहा है और हमारा यह प्रयास है कि इस धारणा के माध्यम से सरकार के कानों तक हमारी बात पहुंच सके।

धरना में मुख्य रूप से सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व विधायक समरी लाल, पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस सहित समुदाय के अन्य लोग मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version