रांची। राज्यपाल ने सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले में डीजीपी को तलब किया है। राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को डीजीपी नीरज कुमार सिन्हा को राजभवन बुलाकर सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में हुई मॉब लिंचिंग की घटना की जानकारी ली। घटना में संजू प्रधान की मौत हुई थी ।राज्यपाल ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे अत्यंत पीड़ादायक बताया है।

मृतक संजू प्रधान की पत्नी सपना देवी ने बीते मंगलवार को राज्यपाल रमेश बैस से भेंट कर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। इससे पहले सोमवार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भी राज्यपाल बैस से भेंट कर सीबीआई जांच की मांग सहित मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, सरकारी नौकरी और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी।

उल्लेखनीय है कि सिमडेगा के बेसराजाड़ा गांव में मॉब लिंचिंग की घटना चार जनवरी को हुई थी इस घटना में भाजपा कार्यकर्ता संजू प्रधान को घर से जबरदस्ती निकालकर लगभग पांच सौ लोगों की भीड़ के सामने पहले बेरहमी से पिटाई की गई। फिर आग लगाकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद संजू की पत्नी ने स्थानीय पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version