नई दिल्ली। देश में पिछले आठ दिनों में कोरोना के मामलों में 6.3 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 29 दिसंबर को कोरोना के मामलों में 0.79 गुना बढ़ोतरी देखी जा रही थी लेकिन 5 जनवरी को यह बढ़कर 6.3 गुना हो गई है। साफ है कि देश में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं और यह संख्या आगे और तेजी से बढ़ेगी। इसलिए लोगों को भीड़ भाड़ वाले स्थानों से जाने से बचना चाहिए।
उन्होंने बताया कि देश के 28 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है, जो चिंता का विषय है। ये जिले महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड और गुजरात के हैं। लव अग्रवाल ने बताया कि 43 जिलों में साप्ताहिक कोरोना संक्रमण दर 5-10 प्रतिशत के बीच है।