नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि एनसीसी में रहते हुये उन्हें मिले परीक्षण से अपने दायित्व को निभाने में ताकत मिलती है। उन्हें गर्व है कि वे कभी एनसीसी के कैडट रहे हैं। एनसीसी कैडटों को सलाम करते हुये उन्होंने कहा कि हाल ही में वे नव गठित एनसीसी एलुमिनायी एसोसिएशन के सदस्य भी बने हैं।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान पूर्व सेना अध्यक्ष केएम करिय्यप्पा और पंजाब के वीर सूपत लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली भी दी। वे राजधानी के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) पीएम रैली को संबोधित करते हुये अपनी बात रख रहे थे। रैली एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का समापन समारोह है और हर वर्ष 28 जनवरी को आयोजित किया जाता है।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया, एनसीसी टुकड़ियों के मार्च पास्ट की समीक्षा की और एनसीसी कैडेटों को सैन्य् कार्रवाई, स्लिदरिंग, माइक्रोलाइट विमानों में उड़ान, पैरासेलिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने उत्कृ्ष्ट् कौशल का प्रदर्शन करते हुए देखा। सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को प्रधानमंत्री की ओर से मेडल और बैटन भी दिया गया।