पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले की घटना के बाद उनसे मिलने सोनुवा जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के काफिले को पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिला पुलिस ने चक्रधरपुर में रोक दिया, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी इस घटना के बाद बुधवार को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक से मिलकर सांत्वना देने जा रहे थे। उसी वक्त पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर आगे जाने से रोक दिया। इस पर कार्यकर्ता भड़क गए और जिला प्रशासन और हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें पुलिस प्रशासन सुरक्षा नहीं दे सकती है तो आम जनता को क्या सुरक्षा देगी ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version