राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में रिम्स और सदर अस्पताल में प्रबंधन की ओर से कई तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी के तहत हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 480 बेड पूरी तरह से तैयार हैं।

बताया गया है कि गंभीर मरीजों के लिए वेंटीलेटर, एचएफएनसी बेड भी रखे गये हैं। इसके अलावा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट को भी चालू कर दिया गया है। हॉस्पिटल में इस समय 22 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा 458 बेड खाली पड़े हैं। यहां 24 घंटे के अंदर कोरोना के आठ नये मरीज दाखिल किए गये हैं। इस दौरान नौ मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version