अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाडीहा गांव के मांझी टोला के दो नाबालिगों की हत्या कर दी दई। इतना ही नहीं दोनों की एक-एक आंख भी निकाल ली गई है। मृतक आपस में भाई बहन हैं। बहन की उम्र 10 वर्ष तथा भाई आठ साल का बताया जा रहा है।
मृतकों के पिता प्रेम मरांडी ने बताया कि दोनों बच्चे गुरुवार शाम से ही लापता थे। हमने उनके देर शाम तक घर न पहुंचने पर गांव में काफी खोजबीन की लेकिन वे नहीं मिले। आज गांव के बाहर खलिहान में दोनों के शव की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे महेशपुर एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेंबरम ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मैं एक घंटा बाद ही इस बाबत कुछ बता पाउंगा।