नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में हुई भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के आश्रितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के अनुसार कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई और 13 लोग घायल हुए हैं। घटना बीती रात लगभग 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार मामूली झगड़े के बाद लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई।