जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी हमले में शामिल आतंकियों के बारे में जानकारी साझा करने वाले को 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। इन आतंकी हमलों में छह नागरिक मारे गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति हमले में शामिल आतंकवादियों के बारे में कोई विशेष जानकारी साझा करता है तो उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि मुखबिर का विवरण गुप्त रखा जाएगा।
गौरतलब है कि रविवार देर शाम को आतंकियों ने हिन्दू समुदाय के लोगों को निशाना बनाते हुए चार लोगों की हत्या कर दी जबकि इस दौरान दस लोग घायल हो गए थे। मारे गए लोगों में से एक दीपक कुमार के आंगन में सोमवार सुबह आईईडी विस्फोट में दो नाबालिगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हुए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version