बक्सर। बक्सर जिले में इस वर्ष धान खरीद के सरकारी लक्ष्य में भारी कटौती किए जाने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सरकार ने धान खरीद का लक्ष्य काफी कम निर्धारित किया है, जिससे जिले के किसानों को आर्थिक नुकसान की आशंका सताने लगी है। बीते साल जहां एक लाख 77 हजार 229 टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया था, वहीं इस वर्ष इसे घटाकर एक लाख 28 हजार 796 टन कर दिया गया है। इस तरह करीब 48 हजार टन की कटौती ने किसानों की उम्मीदों पर असर डाला है।

धान खरीद लक्ष्य में कमी का सीधा प्रभाव जिले के सभी पैक्सों पर पड़ेगा। पैक्स स्तर पर खरीद की मात्रा कम होने से बड़ी संख्या में किसान सरकारी समर्थन मूल्य पर धान बेचने से वंचित रह सकते हैं। किसानों का कहना है कि पहले से ही खुले बाजार में धान का भाव काफी नीचे चल रहा है, जिससे लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे हालात में सरकारी खरीद ही किसानों के लिए सबसे बड़ा सहारा थी।

मौसम की मार ने भी किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कहीं असमय बारिश तो कहीं सूखे जैसे हालात के कारण फसल की गुणवत्ता और उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसके बावजूद जब धान खरीद लक्ष्य घटा दिया गया, तो किसानों में निराशा फैल गई है।

किसानों ने सरकार से धान खरीद लक्ष्य बढ़ाने और सभी योग्य किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद सुनिश्चित करने की मांग की है। जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि इस वर्ष जिले को धान खरीद का लक्ष्य एक लाख 28 हजार 796 टन ही प्राप्त हुआ है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version