हजारीबाग। जिले के बड़कागांव गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने बुधवार को गोंदलपुरा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय अम्बाजीत परिसर में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कैंप में 85 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं दी गईं।
इस अवसर पर हजारीबाग के फिजिशियन डॉ विजय चैतन्य के नेतृत्व में पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम ने ग्रामीणों को कई तरह की चिकित्सकीय सुविधाएं दी। सुबह से दिन भर चले इस कैंप में महिलाएं, ग्रामीण और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। कैंप में ग्रामीणों ने सर्दी, जुकाम, कमर दर्द, पैर दर्द और आंखों के सम्बन्ध में शिकायत की।
डॉक्टर ने ग्रामीणों को ठंड और शीतलहर से बचते हुए कामकाज करने की सलाह दी। साथ ही ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर, वजन, धड़कन और नब्ज को भी जांचा और उनके सामान्य शारीरिक फिटनेस की जानकारी ली। डॉक्टर ने कहा कि ठंड के मौसम में सर्दी, खांसी और जुकाम जैसे तरह-तरह के वायरल और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है।