कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि दिल्ली स्थित बंग भवन में गुजरात और दिल्ली पुलिस बिना अनुमति घुसी और सीसीटीवी कैमरे खोल कर ले गई। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ उनकी सरकार कानूनी कदम उठायेगी। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई के लिये राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी को निर्देश दिया गया है।
ममता सोमवार को मुर्शिदाबाद पहुंची थीं। वहां उन्होंने अपनी पार्टी के नेता साकेत गोखले की गिरफ्तारी का जिक्र तो किया लेकिन उनका नाम नहीं लिया। ममता ने कहा कि हमारे एक सोशल वर्कर और सोशल मीडिया में काम करने वाले व्यक्ति को गुजरात पुलिस ने दिल्ली के बंग भवन से गिरफ्तार किया है। इसके पहले राजस्थान हवाई अड्डे से भी उनकी गिरफ्तारी हुई थी लेकिन कोर्ट ने जमानत दे दी थी। बावजूद इसके एक बार फिर गुजरात पुलिस दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बंग भवन में बिना अनुमति आई और सीसीटीवी कैमरा खोल कर ले गई।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव द्विवेदी को निर्देश देते हुए कहा कि बंग भवन राज्य सरकार की संपत्ति है। वहां बिना अनुमति अगर कोई प्रवेश करता है तो कानून के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए। ममता ने कहा कि अगर मैं दिल्ली जाती हूं तो अधिकतर समय अभिषेक बनर्जी के घर पर ही रहती हूं लेकिन कभी-कभी बंग भवन भी जाती हूं। नियम है कि राज्य के राज्यपाल या हाई कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश या अन्य न्यायाधीश दिल्ली जाते हैं तो उन्हें बंग भवन में ही रहना पड़ता है। वहां का सीसीटीवी कैमरा खोल कर गुजरात पुलिस ले गई है। कौन वहां आ रहा है, किससे मिल रहा है और क्या बातें हो रही है, यह सबकुछ उनके पास चला गया। गुजरात पुलिस को यह अभियान चलाने का निर्देश कैसे मिला इसकी जांच होनी चाहिए।