जयपुर। जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम में आगामी 20 जनवरी से 31 जनवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रहीं हैं, साथ ही रैली के आयोजन के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सेना भर्ती रैली मे शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की दो प्रतियां, स्वयं की 20 पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, शपथ पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, विद्यालय द्वारा जारी चरित्र प्रमाण-पत्र, पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण-पत्र, अविवाहित होने के प्रमाण-पत्र, सरपंच अथवा नगर सेवक द्वारा जारी निवास प्रमाण-पत्र, बैंक अकाउंट का विवरण, पेन कार्ड, टीकाकरण प्रमाण-पत्र, नो क्लेम सर्टिफिकेट, विद्यालय द्वारा जारी स्थानांतरण प्रमाण-पत्र के साथ साथ एनसीसी प्रमाण-पत्र, खेल प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस आदि संबंधित मूल दस्तावेज मय फोटोकॉपी प्रतियों के साथ उपस्थित होना होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version