पटना। द दलाई लामा ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। ट्रस्ट की ओर से सेक्रेटरी ट्रस्टी जेमफेल लुंधौप ने मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि प्रदान करते हुये कहा कि राज्य के नागरिकों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास प्रशंसनीय है।

द दलाई लामा ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गयी सहायता राशि को लेकर मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि दलाई लामा के प्रति मैं आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने बिहार और बिहार की जनता के हित के लिये यह सहायता राशि प्रदान की ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version