रांची। रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक के पास सोमवार को एक महिला से बाइकसवार अपराधी पांच लाख रुपये छिनकर फरार हो गये। पीड़ित महिला का नाम गीता देवी है। वह नामकुम के जोरार निवासी रिटायर्ड फौजी प्रभात शंकर की पत्नी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गीता देवी अपने भतीजे के साथ नामकुम थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे निकालने गयी थीं। उनकी बेटी का विवाह 25 जनवरी को होना है। पैसे निकालकर जैसे ही वह बैंक से बाहर निकली। इसी दौरान पहले से रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने महिला से पैसे से भरा बैग छीन लिया और रामपुर की ओर फरार हो गये। पुलिस बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
महिला से बाइक सवार अपराधियों ने पांच लाख रुपये छीने, जांच में जुटी पुलिस
Related Posts
Add A Comment