हिमांशु / आदित्य
पालकोट। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सह भाजपा किसान मोर्चा जिला महा मंत्री, ईंट भट्ठा संचालक पालकोट निवासी सुमित केसरी को अज्ञात अपराधियों ने देर रात पालकोट के बिलिंगबिरा सुंदरीडीह मोड़ ले जाकर पैर में गोली मार दी। साथ ही सर और छाती को पत्थर से कूच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सुमित केसरी रात को पालकोट से लगभग दो किलोमीटर दूर बिलिंगबिरा रोड में अपने फ्लाइएस ईंट भट्ठे में थे। उसी दौरान ईंट भट्ठा की बाउंड्री की दीवार फांद कर दो नकाबपोश अपराधी हथियार की नोंक पर सुमित केसरी एवं उनके भतीजा उत्सव केसरी को बिलिंगबिरा रोड की ओर ले गये। रास्ते में सुमित के भतीजे को मारपीट कर भगा दिया। अपराधियों ने उत्सव केशरी को अपन्ी बाइक लाने को कहा, जिससे कि चार आदमी जा सकें। उसके बाद अपराधियों ने सुमित केसरी को बिलिंगबिरा सुंदरीडीह मोड़ में ले जाकर पैर में गोली मारी और पत्थर से सिर को कूच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना क्षेत्र के मुखिया कमल पहान को दी। इसके बाद गांव के लोग कमल पहान को लाने जलडेगा गांव गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पालकोट पहुंची और घायल सुमित केसरी को गुमला सदर अस्पताल लेकर गयी। वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित मेडिका अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना के विरोध में पालकोट के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्वत: बंद रहे।