रांची। राजधानी रांची में 21 और 22 मार्च को जी-20 सम्मेलन प्रस्तावित है, जिसमें देश-विदेश के प्रतिनिधि बैठकों में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। अतिथियों को शहर सुंदर लगे, इसको लेकर नगर निगम शहर को सुंदर बनाने के कार्य में जुटा है।
राजधानी की सड़कों पर डिवाइडर के लिए पीवीसी बैरल लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा चेन के साथ बोलार्ड भी लगाए गए हैं, ताकि सड़कें आकर्षक दिखें और लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो। इसके अलावा सभी बस स्टॉप की मार्किंग कराने का काम किया जा रहा है। जेब्रा क्रॉसिंग और रोड मार्किंग करने का भी निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा नगर निगम ने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। सफाई के बाद चूने एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सड़क के किनारे उगी घास को हटाने और पेड़ों की ट्रिमिंग, जर्जर दीवारों पर पेंटिंग, वर्टिकल गार्डन में नए पौधे और ट्रैफिक लाइट्स रेगुलर करने का निर्देश दिया है, जिससे बाहर से आने वालों के सामने शहर की अच्छी छवि बन सके।