नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को कांग्रेस का साथ मिला है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के ऊपर एक महिला पहलवान ने गंभीर आरोप लगाए हैं लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
श्रीनेत ने कहा कि पहलवान विनेश फोगाट ने अक्टूबर 2021 में पीएम मोदी को भारतीय कुश्ती महासंघ में चल रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया था। उसके बाद भी फेडरेशन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि देश को मेडल दिलाने वाले खिलाड़ियों को धरने पर बैठना पड़ है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता कृष्णा पूनिया ने कांग्रेस के मंच से भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण पर आरोप है कि वह खिलाड़ियों का यौन शोषण करते हैं। यह आरोप उस बेटी ने लगाया है जिसे पीएम मोदी अपनी बेटी कहते हैं। आज उनकी वही बेटी कह रही है कि ‘इस देश में बेटी पैदा ही नहीं होनी चाहिए।’ इससे ज्यादा तकलीफ की बात और क्या होगी?। उन्होंने कहा कि फेडरेशन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रेसवार्ता के दौरान बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर संगीन आरोप लगे हैं। इस मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी निंदनीय और शर्मनाक है। मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।