रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से सोमवार को लगभग सात घंटे तक पूछताछ की है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम ने साहिबगंज जिले में हुए 1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाला मामले में पूछताछ की है। ईडी ने साहिबगंज डीसी को समन जारी कर सोमवार को ईडी कार्यालय उपस्थित होने का निर्देश दिया था। साहेबगंज डीसी सुबह लगभग 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंच गए थे।