आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। पैसा लेकर सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोपी जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी से शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) पूछताछ करेंगी। उनसे पूछा जाएगा कि कोलकाता पुलिस ने जो 49 लाख रुपये बरामद किये थे, वह पैसा किसका था? कहां से कहां जाना था? साथ ही वे अगर किसी भाजपा नेता के संपर्क में थे वह कौन है? मालूम हो कि बीते साल जुलाई माह में कोलकाता पुलिस ने कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पैसे के साथ गिरफ्तार किया था। तीनों विधायक जेल में भी रहे थे। अभी जमानत पर हैं। इस मामले में अरगोड़ा थाना में बेरमो के कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें सरकार गिराने की साजिश की बात थी। कोलकाता सीआइडी ने इस केस को टेकओवर कर लिया था। अब इस मामले की जांच इडी कर रही है। इडी पिछले दिनों अनूप सिंह से पूछताछ कर चुकी है। इसी कड़ी मेंं 13 जनवरी को इरफान अंसारी, 16 जनवरी को राजेश कच्छप और 17 को नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ की जाएगी।
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी से आज इडी करेगी पूछताछ
-विधायक कैश कांड मामले में इडी ने भेजा था समन
Related Posts
Add A Comment