-महिला कोच ने घर में बुलाकर अभद्रता का आरोप जड़ा, शिकायत पर कार्रवाई, जांच शुरू

चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस ने महिला कोच की शिकायत पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि महिला कोच की शिकायत में संदीप सिंह पर लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है है।

महिला कोच ने शिकायत में कहा है कि 2016 रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद वह खेल विभाग में जूनियर कोच के तौर पर भर्ती हुई। इसके बाद संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर उसको मैसेज भेजे। फिर उसे चंडीगढ सेक्टर 7 लेक साइड मिलने के लिए बुलाया। वह नहीं गई तो मंत्री उसे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक और अनब्लॉक करते रहे।

महिला कोच के आरोपों के मुताबिक 01 जुलाई को मंत्री ने उसे स्नैपचैट कॉल की। इसमें डॉक्यूमेंट्स सत्यापन के लिए उसे सेक्टर 7 स्थित सरकारी आवास पर बुलाया। यहीं उसके साथ अभद्रता की गई। शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस थाने में संदीप सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version