-धनबाद के 15 और कोलकाता में तीन जगहों पर चल रहा सर्वे
– पटना, औरंगाबाद, गया, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, कोलकाता और धनबाद की टीम कुल 60 टीम शामिल
आजाद सिपाही संवाददाता
धनबाद।
आयकर विभाग धनबाद रेंज ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। कोयला और सीमेंट व्यवसायी शंभूनाथ अग्रवाल के 18 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की। इनमें से धनबाद के 15 और कोलकाता के 3 प्रतिष्ठान में जांच शुरू हुई। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई कम टैक्स जमा करने और रिटर्न में गड़बड़ी के आधार पर की है। फिलहाल सर्वेे की कार्रवाई जारी है। यह अगले दो-तीन दिन तक चलने की उम्मीद है। आयकर विभाग की टीम में करीब 60 अधिकारी शामिल हैं।
प्रधान आयकर आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई:
प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार के निर्देश पर संयुक्त आयकर आयुक्त मधुमिता दास और सहायक आयकर आयुक्त सरकार सर्किल-वन शशि रंजन के नेतृत्व में छापामारी हुई है। इस टीम में 50 से अधिक आयकर अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। इनमें पटना, औरंगाबाद, गया, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, कोलकाता और धनबाद की टीम शामिल हैं। शंभूनाथ अग्रवाल का कोयला, सीमेंट, राइस मिल और स्टील का बिजनेस है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार शंभूनाथ अग्रवाल धनबाद के साथ ही कोलकाता में भी रिटर्न दाखिल करते हैं।
इन जगहों पर एक साथ पहुंचे आयकर अधिकारी:
शुक्रवार की सुबह करीब 12.30 बजे धनबाद में शिव शंभू हार्डकोक, शिव शंभू एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, जय अंबे माता सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, श्री कल्याणी एग्रीटेक लिमिटेड, श्री राम सेल्स, कमल राईस मिल, श्री कल्याणी एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, शिव शंभू सेल्स प्राइवेट लिमिटेड, शिव शंभू कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड, शिव शंभू प्लाजा प्राइवेट लिमिटेड, होटल मधुबन गोबिंदपुर धनबाद आदि और कोलकाता के तीन प्रतिष्ठान व कॉपोर्रेट आॅफिस शामिल है। जानकारों का मानना है कि धनबाद कोयलांचल में इतनी बड़ी आयकर सर्वे पहले कभी नहीं हुई थी।