कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था है और ब्रिटेन को पछाड़ कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था देश के लोगों के योगदान से लगातार मजबूत हो रही है।
बिरला रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के कोटा में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहीं। बिरला ने वित्त मंत्री को देश के नौजवानों, महिलाओं, किसानों और पशुपालकों को आत्मनिर्भरता के पथ पर आगे बढ़ने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए भी उनका अभिवादन किया। उन्होंने देश के युवा, महिला, किसान, कर्मठ, परिश्रमी लोगों के आर्थिक सशक्तीकरण के संदर्भ में कहा कि देश के परिश्रमी लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे तो पूरे आर्थिक तंत्र में नई ऊर्जा और ताकत आएगी और देश अधिक सशक्त और समृद्ध बनेगा।
मोदी सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा कि ऋण के माध्यम से अर्थतंत्र में अंतिम व्यक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा। अभावग्रस्त और वंचित लोगों के स्वाभिमान और आत्मसम्मान की भावना का सम्मान करते हुए बिरला ने कहा कि जब आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को सरकार द्वारा, कम दरों पर ऋण उपलब्ध होगा तो वो सम्मान के साथ अपनी आय को बढ़ा, अपने परिवार की आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे।
बिरला ने कहा कि महिलाओं को सरकार द्वारा मिली आर्थिक मदद उनका और सम्पूर्ण समाज का भविष्य संवार सकते हैं। कोटा-बूंदी क्षेत्र में पूरे साल खाद, पानी की उपलब्धता है और जमीन उपजाऊ है जिससे यहां कृषि के साथ पशुपालन भी बड़ी मात्रा में सफल हो सकता है। बिरला ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड मिलने से वह अपने पशुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर सकेंगे और किसान अपनी फसल के साथ-साथ पशुपालन के माध्यम से आय अर्जित कर सकेंगे।
अपने उद्बोधन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ओम बिरला द्वारा लोकसभा के कुशल संचालन की सराहना की। उन्होंने सभा में एकत्रित सभी लोगों को सूचित किया कि एक नीतिगत निर्णय के तहत बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के आधार पर गरीबों और समाज के वंचित वर्गों को ऋण दिया जाए। उन्होंने बिरला द्वारा उनके दायित्वों के कुशल निर्वहन पर उनको बधाई दी और कहा कि बिरला के अथक प्रयासों से कोटा-बूंदी के लोगों को आत्मनिर्भरता और सशक्तीकरण के लिए कई योजनाओं के अंतर्गत 1500 करोड़ रुपये के बैंक लोन दिए जाएंगे।