रांची । 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ झामुमो और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. झामुमो ने अपनी खतियानी जोहार यात्रा की शुरूआत कर इसका संकेत तो पहले ही दे दिया था. अब विधानसभा और जिलावार प्रभारियों की नियुक्ति कर प्रदेश कांग्रेस भी चुनावी समर में उतर गयी है. कांग्रेस ने राज्य के सभी 81 विधानसभा और 24 जिलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं. ऐसा कर पार्टी जहां 2019 में लड़े अपने 31 विधानसभा और 7 लोकसभा में तो मजबूत होना ही चाहती है. साथ ही बाकी बचे सीटों पर भी संगठन को मजबूत करना चाहती है, ताकि 2024 के चुनाव में महागठबंधन और मजबूत हो सके.
प्रभारियों का यह होगा काम
- पहला : अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में सदस्या अभियान चलाकर लोगों को पार्टी से जोड़ना और बूथ एवं मंडल स्तर पर पार्टी को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाना.
- दूसरा : प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराने का काम करना.
- तीसरा : कार्यकतार्ओं के नब्ज को टटोलना, अगर नाराजगी है, तो उसे दूर करना.
- चौथा : आगामी 27 जनवरी से शुरू होने जा रही हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को सफल बनाते हुए चुनावों तक सक्रियता से काम करना.
ऐसा कर पार्टी कई उद्देश्यों को पूरा करेगी
पहला झ्र साल 2019 में लड़े गए 31 विधानसभा और 7 लोकसभा सीटों पर मजबूती के साथ जीत सुनिश्चित करना. दूसरा झ्र बाकी बचे सीटों पर संगठन को मजबूत करना और जहां तक संभव हो महागठबंधन प्रत्याशी को मजबूती दिलाना. तीसरा झ्र नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ दोबारा सत्ता में लौटना.
इन 31 सीटों पर कांग्रेस ने लड़ा चुनाव और 16 में की जीत दर्ज
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी कुल 31 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें से 16 पर जीत मिली थी. 31 सीटों में डालटनगंज, विश्रामपुर, भवनाथपुर, पांकी, मांडर, जमेशदपुर (पूर्वी), हजारीबाग, हटिया, कांके, सिमरिया, जमुआ, बोकारो, धनबाद, बाघमारा, बागोदर में पार्टी हारी थी. वहीं, लोहरदगा, मनिका, बरही, बड़कागांव, बेरमो, खिजरी, जमशेदपुर (पश्चिम), कोलेबिरा, सिमडेगा. जगरनाथपुर, रामगढ़, झरिया, महगामा, पाकुड़, जामताड़ा, जरमुंडी सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी.
मांडर और पौडेयाहाट के विधायक रहे क्रमश: बंधु और प्रदीप कांग्रेस से जुड़े
मांडर और पौडेयाहाट विधानसभा सीट से झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते क्रमश: बंधु तिर्की और प्रदीप यादव अब कांग्रेस में आ गए हैं.
लोकसभा में सात सीटों पर पार्टी लड़ी चुनाव, केवल एक में मिली थी जीत
लोकसभा चुनाव 2019 के समय पार्टी सात सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें चाईबासा, लोहरदगा, धनबाद, हजारीबाग, खूंटी, रांची, चतरा शामिल हैं.इसमें केवल चाईबासा में पार्टी प्रत्याशी गीता कोड़ा चुनाव जीती थी.
गोड़्डा सीट पर प्रदीप लड़े थे चुनाव, इसबार फुरकान करेंगे मजबूती के साथ दावा
गोड्डा लोक सभा सीट पर झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के प्रदीप यादव चुनाव लड़े थे. अभी प्रदीप कांग्रेस में विधायक हैं. इस बार यहां से फुरकान अंसारी मजबूती के साथ दावा करेंगे.