रांची | साेमवार को होटल होली-डे होम में लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक्सपोर्ट प्रमोशन पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को निर्यात संवर्द्धन, नए बाजार सृजन, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन, निर्यात की प्रक्रिया, निर्यात को लेकर डोक्यूमेंटशन की जानकारी देना और जागरूक करना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए समय की मांग है. इससे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला उद्यमियों को व्यापार जगत में आ रहे बदलाव की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी. वे अपने उत्पादों को निर्यात के माध्यम से विदेशी बाजारों तक पहुंचा कर अपने उद्यमों का बेहतर विकास कर सकेंगे. झारखंड उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी उद्यमियों को झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध योजनाओं के तहत उनके उद्यम के विकास के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version