लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को पूर्वांचल में गाजीपुर की धरती से मिशन 2024 का आगाज करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल विस्तार के बाद पहली बार जेपी नड्डा दो दिवसीए दौरे पर उत्तर प्रदेश आये हुए हैं। काल भैरव मंदिर पहुंचकर भाजपा अध्यक्ष ने पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने चाय की चुस्कियां भी लीं।

भाजपा अध्यक्ष के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चैधरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल समेत तमाम भाजपा नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे।

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद जेपी नड्डा हेलीकाप्टर से गाजीपुर के संत पवहारी बाबा आश्रम में दर्शन करने जायेंगे। इसके बाद वह आईटीआई मैदान गाजीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह गाजीपुर जिला कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ बूथ स्तरीय रणनीति पर चर्चा करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version