रांची। सोमवार और मंगलवार को भी झारखंड में न्यायिक कार्य बाधित रहेगा. झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने यह निर्णय लिया है. रविवार को स्टेट बार काउंसिल की बैठक में यह तय किया गया है कि मंगलवार तक राज्यभर के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे. चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा ने कहा है कि मुख्यमंत्री के द्वारा जो लिए गए निर्णय हैं उसे टाइम फ्रेम में पूरा करने और अधिवक्ताओं की मांग को भी इंक्लूड करते हुए झारखंड बार काउंसिल को अवगत कराया जाये. इसीलिए राज्य सरकार को 2 दिन का समय दिया गया है. मंगलवार की शाम बार काउंसिल मीटिंग कर आगे का निर्णय लेगी. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को भी राज्य भर के वकील न्यायिक कार्य से दूर रहे थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version