रांची। राज्यपाल रमेश बैस की उपस्थिति में शुक्रवार को राजभवन में ‘सामूहिक बैंड डिस्प्ले और ‘एट-होम’ कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, लोक सभा सांसद संजय सेठ, राज्य सभा सांसद डॉ. महुआ माजी, विधान सभा सदस्य सीपी सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर पंजाब रेजीमेंट सेंटर, जैप-एक, फर्स्ट बटालियन जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फेंट्री, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, विवेकानंद विद्या मंदिर की ओर से बैंड डिस्प्ले किया गया। राज्यपाल ने मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रदर्शित झांकी, परेड एवं बैंड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली विभागों को पुरस्कृत किया।
उल्लेखनीय है कि झांकी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग प्रथम, ग्रामीण विकास विभाग द्वितीय, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग तथा पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं पर्यावरण विभाग को तृतीय, परेड में एसएसबी प्लाटून प्रथम, सेना द्वितीय और डीएपी (महिला) प्लाटून, रांची को तृतीय तथा बैण्ड में जैप-1 को प्रथम, आर्मी बैण्ड द्वितीय एवं जैप-10 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। राज्यपाल ने सभी को बधाई दी।