भागलपुर। भागलपुर के बूढ़ानाथ गंगा घाट पर पुनीत सागर अभियान के तहत शुक्रवार को 23 बिहार बटालियन एनसीसी के छात्र छात्राओं के द्वारा गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान एनसीसी के 60 से अधिक कैडेट्स के द्वारा घाटों पर पड़े पॉलीथिन और गंदगी को साफ कर स्वच्छ करने के साथ-साथ पूरे घाट क्षेत्र में झाड़ू लगा कर स्वच्छ किया गया।

इस दौरान एनसीसी के कमांडर के द्वारा एनसीसी कैडेटों को बेहतर सफाई करने को लेकर कई तरह के टिप्स भी दिए गए। वहीं एनसीसी कैडेटों ने आम लोगों से अपील की है कि वह गंगा के किनारे घाटों पर सफाई रखें और प्लास्टिक का उपयोग यहां पर ना करें। जिससे गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखा जा सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version