रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश पर गुरुवार को संथाल परगना क्षेत्र, दुमका के पुलिस उप महानिरीक्षक ने थाना प्रभारी नगर देवघर रतन कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी पर देवघर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के आर्म्स गार्ड कैलाश यादव के साथ मारपीट करने, मोबाइल तोड़ने एवं गार्ड को जेल भेजने का आरोप है।

उल्लेखनीय है कि दो जनवरी को थाना प्रभारी ने बैंक के गार्ड के साथ मारपीट एवं गाली-गलौच करने के उपरांत अतिरिक्त पुलिस बल के सहयोग से गार्ड को घसीटते हुए हाजत में बंद कर दिया गया। गार्ड की गिरफ्तारी अपेक्षित नहीं रहने एवं पर्यवेक्षी पदाधिकारी के आदेश के बिना गार्ड को जेल भेज दिया गया।

मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस उप महानिरीक्षक ने मामले की जांच के उपरांत थाना प्रभारी को कर्तव्यहीनता, लापरवाही, अनुशासनहीनता, उद्दंडता, नियम विधि विरुद्ध कार्य एवं आपराधिक कृत्य के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version