बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो रही है. कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक वहीं 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 के बीच होगी. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा कल से 2 पालियों में होगी. परीक्षा को लेकर बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं. सभी छात्रों को इस गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा. इनकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक की जा सकती.

जूते नहीं चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र में मिलेगा प्रवेश
बिहार बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में ही लेता है. फरवरी के शुरुआती हफ्तों में ठंड होने की वजह से अभ्यर्थियों को जूते पहने की इजाजत दी जाती थी, लेकिन इस साल तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है. ऐसे में बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने सभी स्टूडेंट्स को चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र में आने की आने की बात कही हैं.

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. स्टूडेंट्स को शिफ्ट शुरू होने से 10 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से होगी, जिसके लिए स्टूडेंट्स को 9.20 तक आना होगा. वहीं, दोपहर की शिफ्ट 1.45 बजे से शुरू होगी. इसके लिए 1.35 बजे तक ही प्रवेश दिया जायेगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version