रांचीे | बुधवार को सदर थाना रांची में थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कोकर क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों के आयोजक शामिल हुए. बैठक में पूजा को शांतिपूर्ण सपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. दिशा निर्देश में कहा गया है की पूजा पंडालों में किसी भी तरह के सिंथेटिक या ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग न करें, बिजली के तारों को अच्छी तरह कवर करें, लाउडस्पीकर की आवाज को बहुत ज्यादा न रखें, लाउडस्पीकर 6 बजे से लेकर 10 बजे तक ही बजाना है, अश्लील गाने न बजाएं, 29 जनवरी तक विसर्जन कर दें. सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने पूजा आयोजकों को आश्वस्त किया की किसी भी विषम परिस्थिति में सदर थाना पुलिस आपकी सेवा में तत्पर रहेगी.
सरस्वती पूजा को लेकर सदर थाना कोकर में हुई शांति समिति की बैठक
Related Posts
Add A Comment