नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ नल जल कनेक्शन की उपलब्धि की प्रशंसा की। मोदी ने इस पहल से लाभान्वित होने वाले लोगों को बधाई दी और मिशन को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वालों को सराहा।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, “एक महान उपलब्धि, भारत के लोगों को ‘हर घर जल’ सुनिश्चित करने के लिए जमीन को कवर करने का संकेत। इस पहल से लाभान्वित होने वाले सभी लोगों को बधाई। साथ ही इस मिशन को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वालों को भी बधाई।”